ग्रैंड न्यूज़ रिपोर्टर:- दीनदयाल शर्मा, सक्ति
सक्ती। दिसंबर माह के 8 तारीख को आयोजित होने वाले रावत नाच महोत्सव एवं रावत बाजार मेला को स्थगित करने संबंधित आदेश नगर पालिका प्रशासन के द्वारा जारी की गई थी वही नगर पालिका प्रशासन के द्वारा रावत नाच महोत्सव एवं रावत बाजार के लिए अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के पास आवेदन दिया गया था.
जिस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सक्ती के द्वारा पंडित दीनदयाल स्टेडियम वार्ड क्रमांक 4 बाजार ग्राउंड में अस्थाई तौर पर लगाए गए दुकानों एवं झूले को तीन दिवस के अंदर हटा लेने संबंधित पत्र दुकान मालिकों एवं झूला मालिकों को दिया गया है वही तीन दिवस के अंदर दुकान एवं झूले को नहीं हटाने पर जब्ती की कार्रवाई तथा अर्थदंड संबंधित बातें भी पत्र में बताया गया है तथा इसकी सूचना मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा विभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सक्ती को प्रेषित की है.