रायपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से कुल चार दोपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही के बाद आरोपी के कब्जे से चोरी के चार दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये बताई जा रही है।
आरोपी से जब्त चोरी की समस्त चारों दोपहिया वाहनों में आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 627/21, 628/21, 629/21 एवं 630/21 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। बताते चलें कि मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय करने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करना शुरू कर दिया। इसी तारतम्य में जानकारी मिली कि थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत कटोरा तालाब पास एक व्यक्ति सस्ते दाम में एक्टिवा वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाइन सत्य प्रकाश तिवारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सागर सिंह क्षेत्री निवासी सिविल लाइन रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा सागर सिंह क्षेत्री से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।
इस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर सागर सिंह क्षेत्री द्वारा एक्टिवा वाहन को थाना सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों से कुल चार दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सागर सिंह क्षेत्री की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की चार नग दोपहिया वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक विनोद कश्यप, आर. आनंद शर्मा, सुनील शर्मा एवं समीर वैष्णव थाना सिविल लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।