रायपुर। धोबी समाज के चौथी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने वाले सूरज निर्मलकर का जिला धोबी समाज ने माना बस्ती में अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभी फिरके के मुखिया उपस्थित रहे और सबने एक स्वर में फिरका परस्ती समाप्त कर आपस में रोटी बेटी के लेनदेन करने का प्रस्ताव पारित किया। सभी फिरको के मुखिया का सम्मान भी किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा संगठित समाज की ही पूछ परख होती है और हमें हमारे समाज पर गर्व है कि वह निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के संगठित हो रहा है और संगठन का विस्तार कर रहा है, यही कारण है की सरकार इस गरीब मेहनतकश समाज की ओर भी ध्यान दे रही है. समाजजनों की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष ने संसद निधि और विधायक निधि से समाज के भवन का जीर्णोद्धार करने राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम कन्नौजे, संगठन मंत्री धर्मों बुंदेल, सचिव पीसी निर्मलकर, प्रादेशिक प्रवक्ता अमन निर्मलकर, युवा प्रदेश महामंत्री ईश्वर बुंदेल, मंदिर हसौद परिक्षेत्र के अध्यक्ष शत्रुघ्न निर्मलकर, मंदिर हसौद के अध्यक्ष केजू राम रजक, माना बस्ती के अध्यक्ष सुधा राम निर्मलकर, जिला अध्यक्ष जगमोहन निर्मलकर ने करते हुए कहा हमें अपने प्रदेश अध्यक्ष पर गर्व है जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज को ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है और सभी लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं, रोटी बेटी के लेन-देन में आ रही अड़चन को दूर कर रहे हैं इससे बढ़कर रचनात्मक कार्य क्या हो सकता है. उन्होंने आगे कहा की सूरज के ही निर्देशन में विवाह योग्य बेटा – बेटी परिचय सम्मेलन का श्रीगणेश हुआ जो आप सभी समाज के मुख्य आयोजन बन चुका है. समाज के संरक्षक धरमलाल निर्मलकर ने युवाओं और महिलाओं को सामाजिक न्याय में भागीदारी देने का स्वागत किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता सुनील निर्मलकर का भी सम्मान किया गया समारोह में प्रमुख रूप से।