नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Coronavirus Variant Omicron) को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है. ओमिक्रॉन अब तक 38 देशों में फैल चुका है. हर रोज ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आ रहे हैं. ये वैरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है हालांकि अभी तक वैज्ञानिक इस बारे में पूरी जानकारी नहीं जुटा पाए हैं. इस बीच सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ओमिक्रॉन को लेकर जो बातें कही गई हैं वो चिंताजनक हैं.