ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। यूपी के आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी समेत पूरे विपक्ष पर जमकर बरसे। सगड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में तो अराजक्ता ही उसका पर्याय हो गया था। देश में एक नारा चल पड़ा था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो होगा कोई जाना पहचाना गुंडा। इस गुंडागर्दी की कमर तोड़ने का कार्य कोई किया है तो वह हमारी सरकार ने किया है।
सपा के नेता उजाड़ते है गरीबों व दलितों के घर- CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति तो की लेकिन जब भी दलितों व गरीबों और दलितों की बात होती थी, उनपर अत्याचार होते थे तो वह मौन साध लेते थे। याद करिए जब सपा की सरकार थी तब रामपुर में उस समय समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री आजम खान द्वारा गरीबों व दलितों के घर उजाड़े जाते थे।
केवल BJP कर रही थी आंदोलन
उस वक्त कांग्रेस और बसपा मौन थी। तब केवल भारतीय जनता पार्टी आंदोलन कर रही थी क्योंकि वहां पर गरीबों व दलितो को उजाड़कर सत्ताधारी दल का एक मंत्री अराजकता पैदा कर रहा था। हमें यह स्वीकार नहीं था। सीएम योगी को सुनने के लिए सगड़ी विधानसभा स्थित जूनियर विद्यालय के मैदान में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।