व्हाट्सप्प काफी पॉपुलर इंटरनेट मेसेजिंग एप है। यह एप्लीकेशन काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। यूज़र्स के एक्सपेरेनिंग को बढ़ाने के लिए नए नए फीचर्स को जारी करता रहता है। आने वाले टाइम में आपको इसमें काफी नए और इंटेरिस्टिंग फीचर्स दिखने वाले है।
व्हाट्सप्प कुछ नए फीचर्स लाने की फ़िराक में है। इस नए फीचर में आप अपने सिलेक्टेड कॉन्टेक्ट्स के लिए लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो को हाईड कर सकते है। इसके लिए यूज़र्स के पास MY CONTACTS EXPECT का ऑप्शन प्राइवेसी सेटिंग में हो सकता है। हाला की रिपोर्ट के अनुसार मैसेज डिलीट करने की टाइम को बढ़ा सकते है।
अभी कंपनी 1 घंटे , 8 मिनट और 16 सेकण्ड्स तक मैसेज को सभी के लिए डिलिट् करने का ऑप्शन देती है । इसे बढ़ाकर 7 दिन किया जा सकता है।
Whatsapp ने हाल ही में कस्टम स्टीकर मेकर फीचर को जारी किया था। इससे यूज़र्स इमेज भेजने से पहले खुद का स्टीकर बना सकते है।