श्रीमद भागवत महापुराण कथा समारोह द्वारिकापुरी में 12 से 19 दिसंबर 2021 परम दिव्य धाम श्री द्वारिका पुरी गुजरात में सर्वजन हिताय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का 12 से 19 दिसंबर तक भव्य कार्यक्रम आयोजित है. कथा व्यास आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सुमधुर वाणी द्वारा कथा रस प्रवाहित होगी इस ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीमती राम बाई शर्मा (रायपुर) की ओर से किया गया है, सभी भक्तजन 9 दिसंबर को द्वारिकापुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस पुनीत समारोह में गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 18 दिसंबर को द्वारकापुरी धाम में मंगलमय शुभ आगमन हो रहा है इस ऐतिहासिक दुर्लभ पावन अवसर पर विशाल धर्मसभा का भव्य आयोजन किया गया है 19 दिसंबर को भागवत कथा व्यास पीठ से पूज्य पाद जगतगुरु शंकराचार्य महाभाग का दिव्य आशीर्वचन एवं धर्मोंपदेश मंगलमय वातावरण में संपन्न होगा 20 21 22 दिसंबर को धर्म अध्यात्म राष्ट्र से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान पूज्य पाद श्री शंकराचार्य जी के द्वारा सत्संग एवं संगोष्ठी सभा में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस पावन पर्व में भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो इस पावन संकल्प पूर्ति के लिए प्रतिदिन सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत स्वामी श्री निर्विकल्पानंद सरस्वती जी महाराज के पावन मार्गदर्शन में समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन किया जावेगा कार्यक्रम में धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी राष्ट्र उत्कर्ष अभियान हिंदू राष्ट्र संघ सनातन संघ समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं भक्तवृंद पधार कर सेवा में तत्पर रहेंगे उक्त आशय की जानकारी देते हुए आचार्य पंडित झमम्न शास्त्री जी ने अपील की है इस भव्यतम जनकल्याण आयोजन में सम्मिलित होकर भक्तवृंद पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं