रायपुर। पाकिस्तान (Pakistan) से आतंकी फंडिंग (Terror Funding) की फेहरिस्त में शामिल राजू खान को रायपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर (Durgapur) से गिरफ्तार कर लिया है। साल 2013 में पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उसमें रायपुर की एक दंपति भी थी। इस दंपति (Couple) के खाते में पाकिस्तानी टेरर फंडिंग राजू खान के खाते से ट्रांसफर होता था। तब से पुलिस को राजू खान की तलाश थी, जो अब जाकर पूरी हुई है।
राजू खान दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में कर्मचारी है, जिसे उसके घर से पुलिस ने दबोचा है और अब ट्रांजिट रिमांड पर उसे रायपुर लाया जा रहा है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राजू खान समेत 4 लोगों के खाते में पाकिस्तान से फंडिंग होती थी। उस फंड को अलग—अलग खातों में ट्रांसफर किया जाता था। जिसके चलते राजू खान का नाम भी उजागर हुआ था।
राजू खान का सीधा संबंध आतंकी गिरोह (Terror Group) से होना उजागर होने और रायपुर (Raipur) में टेरर फंडिंग करने के मामले में साक्ष्य मिलने के बाद से उसकी तलाश हो रही थी, लेकिन पुलिस को कामयाबी आठ साल बाद मिल पाई है। बताया जा रहा है कि राजू खान को रायपुर (Raipur) लाने के बाद और भी कई खुलासे संभव है।
पाकिस्तानी टेरर फंडिंग (Terror Funding From Pakistan) से जुड़े मामले को लेकर राजू खान से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होंगे, जिसमें कई नाम भी उजागर होने की संभावना है। जिसके बाद इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी से इंकार नहीं किया जा सकता।