महासमुंद। जिले के इंदिरा कॉलोनी भंवरपुर निवासी शिक्षक को फिरौती की मांग करते धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को रायपुर से गिरफ्तार किया है।
वेब सीरीज देखकर हुई भाईगिरी करने की चाह
एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी हितेश यादव शिक्षक जगन्नाथ राणा से पूर्व परिचित है। जो वर्तमान में रायपुर में निवास करता है। वेब सीरीज देखकर भाईगिरी करने और ऐशोआराम की जिंदगी जीने का सपना देखने वाला हितेश ही मामले का मास्टर माइंड है। जिसने अपने दूसरे मित्र प्रभात साहू के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
धमकी भरा पत्र भेज कर की फिरौती की मांग
दरसअल 1 दिसम्बर को शिक्षक के घर में कोरियर आया है, बोलकर 2 लिफाफा छोड़ गया था। जिसमें एक में कारतूस और दूसरे में धमकी भरा फिरौती मांगने वाला पत्र था। मामला सामने आने के बाद बसना पुलिस, भंवरपुर पुलिस और साइबर सेल ने की संयुक्त टीम ने अलग अलग पहलुओं पर जांच की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तब कहीं जाकर आरोपी हितेश के बारे में पुलिस को क्लू मिला। जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। तो उसने अपने दोस्त के साथ अपराध करना कबूल किया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम हितेश यादव और प्रभात साहू, जो भंवरपुर के ही पास दुर्गापाली भंवरपुर और कोदोगुड़ा सरायपाली के निवासी है।