रायपुर। भाठागांव ओवरब्रिज में आने जाने वाली बसों के कारण ट्रैफिक दबाव व जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है, जिसके कारण आये दिन वाद विवाद, हादसा होते रहता है। ट्रैफिक दबाव, जाम व हादसे की स्थिति निर्मित ना हो इस सन्दर्भ में आज पार्षद सतनाम सिंह पनाग (MIC मेम्बर) के द्वारा जिला कलेक्टर सौरभ कुमार, एस. एस. पी. अग्रवाल और ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान पार्षद सतनाम पनाग ने बताया कि धमतरी, महासमुंद, जगदलपुर, कांकेर, गरियाबंद से आने वाली बसे भाठागांव ओवरब्रिज के निचे से होकर बाईपास रोड होते हुए अंतरराज्यीय बस स्टैंड में प्रवेश करती है। जिसके कारण ओवरब्रिज के निचे और भाठागांव रोड में ट्रैफिक जाम व हादसे की स्थिति उत्पन हो जाती है। साथ ही आमजन जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि बसों की आवाजाही ओवरब्रिज से संचालित ना कर बसों की एंट्री नए एप्रोच रोड से टर्निंग प्वाइंट से कर दी जाए, सीधा हाइवे से एंट्री दी जाए तो काफी हद तक ट्रैफिक जाम व हादसे नही होंगे, और जनमानस का जीवन सुरक्षित रहेगा।
इस दौरान ज्ञापन सौपने वालो में शहर महामंत्री मनोज रॉय(भोम), प्रवक्ता ब्रम्हा सोनकर, वार्ड अध्यक्ष मुन्ना सोनकर शामिल रहे।