देश के पांच राज्यों में चुनाव (Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी हैं। सत्ता के शिखर पर पहुंचने के लिए सभी पार्टी अपने स्तर पर जोर लगा रही हैं। साल 2022 में यूपी (UP) और पंजाब (Punjab) के चुनाव होने हैं, तो इनके साथ 3 राज्य और भी शामिल हैं। इस वक्त हर किसी की निगाह यूपी और पंजाब पर टिकी हुई है। राजनीतिक दलों (Political Parties) के नेता भी अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देने के लिए तरह—तरह की शिगुफाएं छोड़ने में परहेज नहीं कर रहे हैं।
इसी बीच यूपी (UP) की मुरादाबाद (Moradabad) लोक सभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने ऐसा बयान दिया है जो ना केवल चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि खलबली मचाने वाला भी है। सांसद हसन ने कहा है कि उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) की सरकार दूसरी बार काबिज हुई, तो ‘मुस्लिम दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे’। सांसद हसन ने इसके पीछे की वजह भी बताया है। उनका कहना है कि बीजेपी (BJP) की सरकार आते ही यूपी में कॉमन सिविल कोड बिल लाया जाएगा, जिसके बाद कानून पारित हो जाएगा।
सपा सांसद हसन ने अल्लाह का वास्ता देते हुए क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा को हराने के लिए अपना वोट देना है। सांसद हसन (Hasan) ने कहा है कि यदि भाजपा की सरकार आ गई, तो उसके बाद नए कानूनों को लागू होने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए, लेकिन आपस में मत बंट जाना और भाजपा के पक्ष में वोट मत करना।