रायपुर। शहर के बड़े कॉलेजों में सुमार दुर्गा कॉलेज (Durga College) में आज NSUI और ABVP के बीच झड़प के बाद तनाव की स्तिथि पैदा हो गई। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में मामला शांत करा दिया गया। वहीँ ABVP पर छात्रों से मारपीट ( Beating ) करने का आरोप लगाया गया है।
कुलपति डॉक्टर मधु कमरा से मिली जानकारी के अनुसार ABVP के विद्यार्थी बगैर परमिशन (without permission) DJ लेकर परिसर में घुसे और पदाधिकारिओं के शपथ ग्रहण के पहले डीजे बजाने और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे, इससे NSUI और ABVP के बीच विवाद (Controversy) की स्थिति उतपन्न हुई। स्तिथि अनियंत्रण हो गई तो पुलिस फोर्स (police force) को बुलाना पड़ा। हंगामा को देखते हुए आज विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गई और पुलिस की मौजूदगी में महाविद्यालय से सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाला गया।
सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि दोनों गुटों के बीच थोड़ी झपड़ की स्थिति निर्मित हुई, लेकिन पुलिस ने विद्यार्थियों को शांत कराया, और स्तिथि को सम्हाल लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है न ही कोई मामला दर्ज (Case registered ) किया गया। विश्वविद्यालय के निर्णय के अनुसार सभी विद्यार्थियों को परिसर से बाहर निकाला गया है फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।
देखें वीडियो