गरियाबंद। जिले में बड़ी नक्सली घटना की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने अमलीपदर थानाक्षेत्र के पीपलखूंटा गांव के पास टैंक निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और वहां खड़े तकरीबन आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जिसमें एक चैन माउंटेन, 2 एजाक्स मशीन, ट्रैक्टर और अन्य मशीनें शामिल है।
सभी मशीनें सिंचाई विभाग के ठेकेदार की बताई जा रही है। जो टैंक निर्माण में लगी हुई थी। ठेकेदार के मुंशी के भी लापता होने की खबर सामने आ रही है।
हालांकि फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है। उच्चाधिकारियों से हमारा फोन पर सम्पर्क नही हो पाया। अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत से हमारी फोन पर जरूर बात हुई है। उन्होंने ऐसी घटना की फौरी जानकारी मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल घटना की पुष्टि नही हुईं है, मगर ऐसी सूचना जरूर प्राप्त हुई है।