नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat Latest Updates) को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Army Helicopter Crash) हो गया था। जब यह हादसा हुआ, उस दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे। हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार, सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। 4 अधिकारीयों के शहीद होने की पुष्टि के बाद अब खबर आ रही है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। घटनास्थल से 11 लोगों का शव बरामद किये गए है।
दिए गए हादसे ले जांच के आदेश
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सवार थे। सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। जनरल रावत की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीँ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका का निधन होने की खबर है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह देंगे बयान
वहीं हादसे के बाद दिल्ली में CDS बिपिन रावत के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की घटना पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे। साथ ही यह भी जानकारी आ रही है कि रक्षामंत्री कोयंबटूर भी जाएंगे।