कोरबा। देशभर में नए वैरिएंट को लेकर खास इंतजाम किये जा रहे है, वहीँ वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में कोरबा में ऑटो संघ भी इसे लेकर अलर्ट हो गया है। ऑटो संघ ने बताया कि अगर ऑटो चलाना है तो वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है।
बताया जा रहा है कि कोरबा में 2000 से अधिक ऑटो चालकों के लिए उनके संगठन ने साफ तौर पर कहा है कि वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही ऑटो चला सकेंगे। संघ के अध्यक्ष ने कहा प्रशासन की मदद से टीकाकरण का काम किया जा रहा है, जिसमे सभी ऑटो चालक और उनके परिजनों से टिका लगाने के लिए अपील किया गया है। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर टीकाकरण नहीं करता है, तो उसे ऑटो चलाने नहीं दिया जायेगा।
कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए 10 दिसंबर को पुराना बस स्टैंड में वृहद अभियान चलाया जाएगा। अभियान की जानकारी सभी स्टैंड में भेजकर ऑटो चालक व उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि नए वायरस ने 25 से अधिक देशों में बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जद में लिया है। कोरबा जिला प्रशासन पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेजी से वैक्सीनेशन करवा रहा है।