रायपुर। ज़िले के खरोरा तहसील के ग्राम खौना के ग्रामीणों ने रायपुर कलेक्टर से एवं अनुसूचित जनजाति आयोग में ग्राम के सरपंच हेमंत ठाकुर की शिकायत की है. , ग्रामीणों ने बताया की सरपंच के निर्देश पर ग्राम के कुछ नबालिग आदिवासी बालको से नाली सफ़ाई का कार्य करवाया गया है। जिस से छेत्र के आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है। इसकी शिकायत अनुसूचित जनजाति आयोग में भी की गई है. विगत कुछ वर्षों से गांव में हो रहे विकास कार्यों, रोज़गार गारंटी के कार्य में अत्यधिक भ्रष्टाचार हुआ है एवं वित्तीय अनियमितता हुई है. ग्रामीणों का आरोप है की निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया गया.
ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए यह भी बताया की कोरोना महामारी में शासन के पैसे का दुरुपयोग हुआ है. ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी से प्रकरण की जाँच कर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है.
इस बात की शिकायत जगमोहन सोनवानी ( पंच, ग्राम खौना ) , ओमकार साहू ( पंच , ग्राम खौना ) , संतोष सिंह ठाकुर ( पूर्व ग्राम सभा अध्यक्ष , ग्राम खौना ) समेत अन्य ग्रामीणों ने संयुत्क रूप से की है।