बिलासपुर। होटल संचालक से लूटपाट,मारपीट और जान से मार देने के मामले में कार्रवाई को लेकर व्यवसायी और पंजाबी समाज आईजी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान होटल संचालक ने बताया होटल के अंदर बारातियों के द्वारा मारपीट और लूटपाट की गई। इस हंगामे के फुटेज होटल उपलब्ध कराने की बात कही है। इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने कहा कि मामले का परीक्षण कराने की बात व्यवसायियों से कही है । कुल मिलाकर होटल संचालक के साथ हुई मारपीट ,लूटपाट मामले में बारातियो के खिलाफ व्यवसाई और पंजाबी समाज ने मोर्चा खोल दिया।
टेलीफोन एक्सेंज स्थित होटल ग्रेण्ड अम्बा में कल कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अब होटल व्यवसायी और पंजाबी समाज संचालक अशोक टुटेजा के समर्थन में आ गया। इस पक्ष के मुताबिक बरातियो के द्वारा होटल के अंदर में संचालक से पहले मारपीट की गई। जेब में रखी रकम,सोने की चैन भीड़ ने निकल लिया। इसके साथ ही संचालक टुटेजा ने अपने साथ मारपीट और कुर्सिया फेकने की बात भी बताई। इसके फुटेज भी होना बताया। जब इस घटना का खुलासा हुआ तो व्यवसाई आक्रोशित हो गए। बारातियों की इस हरकतों से नाराज होटल व्यवसाई आज बड़ी संख्या में करवाई के लिए एकजुट हुए। करवाई की मांग को लेकर आई जी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। इधर बिलासपुर होटल एंव रेस्टोरेंट एसोसिएशन के समस्त होटल व्यवसायी कल संरक्षक और होटल मालिक के साथ हुई निदनीय कृत्य से आहत है । इस घटना का विरोध करते हुए दोषियों को खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को पुन: दोहराया ।
ज्ञात हो कि 07,12,2021 दिन मंगलवार को होटल ग्रेण्ड अम्बा में आये कुछ
बरातियों द्वारा तोड़फोड़, गाली गलौच एवं प्रतिष्ठित समाज सेवी अशोक टुटेजा एवं उनके स्टाफ के साथ मारपीट कर नगद 10000/रुपये और सोने की चैन छीना ली गई।
ज्ञात हो कि होटल के एक्सीट पार्किंग पाईट में गाड़ी को खड़ी करने पर वैले पार्किंग के ड्राईवर द्वारा चाबी मांगी और गाड़ी को साईड में रखनेकी बात कही गई जिसका बराती द्वारा विरोध किया गया।इसके बाद रेसेप्शन स्टाफ के साथ गाली गलौच कर धमकी दी गई । क्योंकि हॉटल मालिक अशोक टुटेजा का मामले को शांत करने पहुंचे इस बीच उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। होटल मालिक ने घटनाकी सीसीटीव्ही कैमरे रिकार्डिंग में उपलब्ध होने की बात कही है।