अगर आपकी गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो जाए तो जाहिर सी बात है आप अपनी गाड़ी को धक्का मारकर साइड कीजिएगा या फिर मैकेनिक के पास ले जाइएगा। यूं तो आपने दो पहिए और चार पहिए गाड़ियों को धक्का लगाते हुए बहुत देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी प्लेन को धक्का लगाते हुए देखा है? शायद ही कभी किसी देखी होगी।
इन दिनोंसोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें लोग प्लेन को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यह मजेदार वीडियो नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट का है। जहां तारा एयरलाइंस के एक छोटे विमान ने एयरपोर्ट के रनवे पर अचानक विमान के लैंडिंग गियर का एक टायर के पंचर हो गया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक प्लेन को रनवे से हटाने के लिए धक्का दे रहे हैं। दरअसल, जब तक यह विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहता है और पार्किंग तक नहीं पहुंचाया जाता तब तक कोई दूसरा विमान रनवे पर लैंड नहीं कर पाता। जबकि दूसरे विमान लैंडिंग के लिए तैयार था। ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की मदद से रनवे पर खड़े विमान को हटाने का फैसला किया ताकि रास्ता क्लियर हो सके।
आखिरी में लोग इस विमान को रनवे से सफलतापूर्वक हटा देते हैं। जिसके बाद रनवे खाली हो जाता है और लैंडिंग का इंतजार कर रहे विमान को लैंडिंग की परमिशन दे दी जाती है। कुछ ही देर में खराब विमान का पंक्चर टायर भी बदल दिया गया। इस वीडियो को फेसबुक पर Shahbaz Haider नाम के एक शख्स ने शेयर की है।