कप्तानी से पहले सफलताओं के शिखर पर खुद को स्थापित करने वाले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से वन—डे की कप्तानी छिन ली गई है। इससे पहले BCCI ने विराट कोहली को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान विराट को अपना इस्तीफा सौंपना था, लेकिन विराट ने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उनसे कप्तानी छिन ली गई।
टीम इंडिया में वन—डे (One Day) टीम के कप्तान की जिम्मेदारी अब ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit sharma) को सौंप दी गई है। इस बात की चर्चा न्यूजीलैंड दौरे के साथ ही शुरु हो गई थी। माना जा रहा था कि जिस तरह से विराट ने टी—20 की कप्तानी से खुद ही इस्तीफा दे दिया था, उसी तरह अब वे वन—डे की कप्तानी भी छोड़ देंगे, लेकिन विराट ने संभवत: 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में कप्तानी का ‘विराट सपना’ पाल रखा था।
बता दें कि विराट कोहली ने स्वेच्छा से टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी। BCCI वनडे फॉर्मेट के लिए भी उनसे यही उम्मीद कर रहा था। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टीम ने 95 वनडे मैच खेले, जिसमें से 65 जीते और 27 हारे। तीन टाई रहे या नतीजा नहीं निकल सका। टीम का जीत का प्रतिशत 68 रहा। हालांकि, वे टीम को कोई ICC ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे।