जिला न्यायालय में कोर्ट की Proceeding जारी थी। जज, वकील और लोग कोर्ट (Court) परिसर में ही थे, इसी बीच एक जोर का धमाका होता है, और पूरे परिसर में अफरा—तफरी मच जाती है। पहले गोली चलने की अफवाह फैलती है, सूचना मिलते ही पुलिस और एनएसजी (NSG) की टीम मौके पर पहुंचती है और मोर्चा संभालती है, तो मौके पर एक अधजला लैपटॉप (Lap Top) का बैग मिलता है। अब मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, यह सब आज दिल्ली के रोहिणी जिला कोर्ट (Rohini District Court) का वाक्या है, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। जिस अधजले लैपटॉप बैग की बात हो रही है, उसमें लो डेनसिटी के आईईडी (IED) होने की बात सामने आ रही है। इस लैपटॉप को चार्जर पाइंट पर लगाया गया था। इस धमाके से कोर्ट परिसर में अफरा—तफरी मची, तो दो लोग घायल भी हो गए हैं।
इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से अधिकारिक बयान सामने आया है, जिसके मुताबिक जहां पर ब्लास्ट हुआ है, वहां पर एक्सप्लोसिव, टिफिननुमा सामान और आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस की स्पेशल टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।
आखिर क्या था मोटिव
कोर्ट परिसर में आईईडी के साथ पहुंचने वाला शख्स कौन था। उसका मोटिव क्या था। आखिर इस ब्लास्ट के पीछे कौन लोग हो सकते हैं और किस वजह से इस हरकत को अंजाम दिया गया है। इस ब्लास्ट ने अपने पीछे इन सवालों को छोड़ दिया है।