रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में संचालित सरकारी अंग्रेजी की शराब दुकान में सेंधमारी हुई थी। शातिर चोर सरकारी शराब दुकान से नगदी के साथ ही महंगी शराब की बोतलों को भी लेकर भाग निकला था। उसकी शातिराना हरकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर पर भी हाथ साफ कर दिया था।
फरार शातिर चोर की तलाश में जुटी रायपुर पुलिस को आखिरकार उसके ठिकाने का सुराग लग ही गया। रायपुर पुलिस ने दबे पांव बिलासपुर के बेलतरा गांव जाकर शातिर चोर को दबोच लिया। आरोपी का नाम कुलेश्वर साहू बताया जा रहा है। आमानाका पुलिस उसे दबोचकर रायपुर ले आई है। उसके कब्जे से नगदी सवा दो लाख रुपयों के अलावा महंगी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार चोर कुलेश्वर साहू ने टाटीबंध सरकारी शराब की दुकान से कुल कितनी रकम पार की थी, शराब की कितनी बोतलें चुराई थी, कौन—कौन से ब्रांड के थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आमानाका पुलिस इस मामले में शातिर चोर से पूछताछ कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में उसके अकेले का हाथ है, या फिर उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे।