रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के सड्डू इलाके में संचालित सरकारी शराब की दुकान में बीती रात डकैतों ने धावा बोल दिया। सभी के पास हथियार थे, जिसकी नोक में करीब दर्जनभर डकैत कैश काउंटर में दाखिल हो गए। सेल्समेन ने हथियारबंद डकैतों को रोकने का प्रयास किया, तो शामिल बदमाशों ने सेल्समेन पर चाकू से हमला कर दिया। सेल्समेन पर आधा दर्जन से अधिक बार चाकूओं से हमला किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात सरकारी शराब दुकान बंद करने का समय हो गया था। दुकान का स्टॉफ शटर गिराकर स्टॉक और नगदी इकट्ठा कर रहा था, इसी दौरान 10—12 युवक कैश काउंटर में दाखिल होने की कोशिश करने लगे। वहां मौजूद सेल्स स्टॉफ में से एक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी बीच बदमाशों ने चाकू निकाला और सेल्समेन पर चाकूओं से लगातार हमला कर दिया। घायल सेल्समेन का नाम देवेन्द्र पाठक बताया जा रहा है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल किया गया है।
पूरा मामला विधानसभा थाना अंतर्गत सड्डू सरकारी शराब दुकान का है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर डकैती का प्रयास करने वाले बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे में लगभग लोगों का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है, जिसकी वजह से पुलिस को इस मामले में काफी आसानी होगी।