रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद वीरनारायण सिंह की जन्म और कर्मभूमि सोनाखान के प्रवास पर हैं। यहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अलावा राजाराव पठार के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। प्रवास पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से विभिन्न मसलों पर चर्चा की, तो सवालों का जवाब भी दिया।
पूछे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि वह उस लायक होता ही नहीं है। दरअसल पूर्व मंत्री चंद्राकर ने एक दिन पहले बीरगांव नगर निगम चुनाव को लेकर धमकी के लहजे में बयान दिया है। पूर्व मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि ‘बीरगांव चुनाव में जो शराब लेकर आएगा.. उसकी खैर नहीं है।’ सीएम बघेल से इसी बयान को लेकर प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया गया था, जिस पर उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि उन्हें इस बारे में जानकारी भी नहीं है।
दूसरा महत्वपूर्ण सवाल कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ को लेकर था। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि ‘छत्तीसगढ़ में ओमिक्रान आए ही ना।’ मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। छत्तीसगढ़ में ओमिक्रान के तौर पर तीसरी लहर ना आए तो ही बेहतर है। लेकिन आ गया, तो उसके लिए शासन और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है।