नई दिल्ली। नंद नगरी इलाके में एक किशोर ने मामूली कहासुनी में अपने दोस्त की पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 13 वर्षीय हुसैन के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। नंद नगरी थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपित किशोर की तलाश कर रही है।
विरोध करने पर शुरू की हाथापाई
जानकारी के अनुसार हुसैन अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी में रहते हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा अन्य सदस्य हैं। वह अपने दोस्तों के साथ गली में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, बातों बातों में उनकी घर के पड़ोस में रहने वाले एक दोस्त से बहस हो गई। आरोप है कि आरोपित ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी, पीडि़त ने विरोध किया तो आरोपित उनके साथ हाथापाई करने लगा।
रोकने की कोशिश करने पर लात-घूंसों से जमकर पीटा
बाकी दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। हुसैन को लात घूंसों से जमकर पीट दिया, उसके अचेत होने पर आरोपित वहां से फरार हो गया। तीन दोस्तों ने हुसैन को अचेत हालत में इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया गया। दोस्त उसे जीटीबी अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सेंधमार गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी थाना पुलिस ने पालम-डाबड़ी रोड पर स्थित छठ पूजा पार्क के पास से सेंधमारी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गुरुग्राम निवासी अब्दुल के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपित से दो मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, दो पानी के मीटर, पर्स और कुछ कागजात बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक आरोपित के खिलाफ डाबड़ी थाने में पांच सेंधमारी के मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपित नशेड़ी है और अब तक सेंधमारी और झपटमारी की 25 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है।