सोनाखान। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहीद वीरनारायण सिंह की शहादत दिवस पर उनकी जन्म और कर्मभूमि में पहुंचकर बड़ी घोषणा की है। आज ही के दिन यानी 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के वीर योद्धा, कर्मयोगी और आदिवासी समाज की पहचान वीर सपूत वीर नारायण सिंह को रायपुर के जयस्तंभ चौक में फांसी दी गई थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया। उनकी जन्मभूमि बलौदाबाजार के सोनाखान पहुंचे और शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ी घोषणा की। सीएम बघेल ने कहा कि जैसी आदमकद प्रतिमा सोनाखान में स्थापित की गई है, ठीक वैसी प्रतिमा उनकी शहादत स्थली यानी राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर भी स्थापित की जाएगी।
सीएम बघेल ने अपनी घोषणा में कहा कि जयस्तंभ रायपुर के पास स्थापित होने वाली प्रतिमा ऐसे स्थापित की जाएगी, जिससे राजधानी की यातायात बाधित ना हो। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समय का भी निर्धारण कर दिया है। सीएम ने मंच से कहा कि आने वाले साल में 9 अगस्त को जब राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव मनाया जाएगा, उसी दौरान छत्तीसगढ़ के वीर सपूत, माटी के लाल और परमवीर योद्धा शहीद वीर नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा।