रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय आज एक सड़क हादसे के शिकार हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे में भाजपा नेता की कार को नुकसान पहुंचा है। साय सहित कार में सवार किसी को खरोच तक नहीं आई है। यह हादसा ओवरटेक की वजह से होना सामने आया है। ठोकर मारने वाले छोटा हाथी को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय आज रायपुर से अंम्बिकापुर के लिए निकले थे। भाजपा नेता साय के अलावा उनके पीएसओ भी उसी कार में सवार थे। रायपुर शहर से बाहर निकलते ही रांवाभाठा के पास एक छोटा हाथी वाहन ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान चालक अनियंत्रित हो गया और भाजपा नेता साय की गाड़ी के चालक साइड पर उसने ठोकर मार दी।
इस हादसे में गनीमत यह रही कि भाजपा नेता के चालक ने कार से नियंत्रण नहीं खोया और इससे पहले कि कार पलटती, उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए गति को कम किया और फिर रोक लिया। इससे पहले कि ठोकर मारने वाला छोटा हाथी भाग पाता, उसे रोक लिया गया और खमतराई पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने छोटा हाथी को जप्त कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।