रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक निजी न्यूज चैनल के विशेष कार्यक्रम शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने। उनसे होस्ट ने जैसा सवाल किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उतनी ही बेबाकी से जवाब दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार को महज तीन साल ही हुए हैं, लेकिन आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है।
सीएम बघेल ने कहा कि देश में 15 लाख रुपए जुमला साबित हो गया, 2 करोड़ लोगों को रोजगार भी जुमला साबित हो गया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार देश को सचेत करने में जुटे हुए हैं और उनका मुहिम काम भी कर रहा है, जिसके परिणाम जल्द सामने आएंगे।
मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने उन पर विश्वास किया, तो सरकार ने उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए काम किया है। इन तीन सालों में प्रदेश की जनता का विश्वास बढ़ा है। सीएम बघेल ने कहा कि सरकार आने के बाद एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचकर उनकी सरकार ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी पर मुहर लगाई, जो घोषणा पत्र में शामिल था, तो प्रदेश के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने का वायदा भी पूरा किया।
किसानों के साथ वनों में रहकर, वनोपज से जीवन जीने वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए किया गया प्रयास सफल साबित हुआ, आज प्रदेश की महिलाएं स्वरोजगार से सशक्त हो गईं हैं। सीएम ने कहा कि हम ‘राम के नाम’ पर वोट नहीं मांगते। ‘राम’ हमारे रग—रग में बसे हुए हैं। छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है, जो अपने आप में गौरवशाली इतिहास है।