महाराष्ट्र में ड्रग्स मामलों (Drugs Case) को लेकर एनसीबी (NCB) जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने जोरदार अभियान चलाया। इस अभियान में अभिनेता शाहरूख खान (Saha Rukh Khan) का बड़ा बेटा आर्यन (Aaryan) भी जेल की हवा खा चुका है। करीब महीनेभर तक आर्यन को लक्जरी लाइफ से दूर, कैदी की तरह दिन गुजारने पड़े थे, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
अब वही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने इशारों में जल्द ही अपने घर पर केंद्रीय जांच एजेंसीज के आने की संभावना जताई है। शनिवार को मंत्री ने ट्विटर (Twitter) पर एक पोस्ट लिखी, ‘सुना है मेरे घर में आज या कल सरकारी मेहमान आने वाले हैं। हम उनका स्वागत करते हैं।’ मलिक ने आगे लिखा कि हमें उनसे डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है।
साथियों, सुना है, मेरे घर आज कल मे सरकारी मेहमान आने वाले है, हम उनका स्वागत करते है.
डरना मतलब रोज रोज मरना, हमे डरना नहीं, लड़ना है,
गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) December 10, 2021
बता दें कि मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी (NCB) जोनल डायरेक्टर वानखेड़े को लेकर लगातार हमला किया था। आलम यह था कि मलिक ने वानखेड़े के परिवार तक को इसमें घसीट दिया था। या यूं कहा जाए कि पूरी जन्मकुंडली को सार्वजनिक करने का प्रयास किया था। वहीं कई तरह की धमकियां भी दी थी।
अब उन्हीं मंत्री को केंद्रीय जांच एजेंसी की दबिश की आशंका खौफजदा कर रही है, जिसे टालने के प्रयास में मंत्री मलिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही दाव खेलना शुरु कर दिया है। बहरहाल देखने का विषय है कि उनकी भविष्यवाणी कितनी सटिक बैठती है और उसके बाद क्या होता है।