राजनांदगांव। भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं का असहज होना स्वाभाविक है। इसमें रेलवे स्टेशन भी आता है, जहां पर पूरे चौबीस घंटे गहमा—गहमी का माहौल बना रहता है। ऐसे में जब बात इंतजार की आती है, तो बैठने की जगहों पर पुरुष पसर जाते हैं और महिलाओं को खड़े—खड़े वक्त गुजारना पड़ जाता है। इस पर रेलवे ने ध्यान दिया और राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में महिलाओं के लिए विशेष ‘पिंक जोन’ का निर्माण करा दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है, तब से उन तमाम स्थानों को रेनोवेट किया जा रहा है, जिस पर दशकों तक ध्यान नहीं दिया गया है। इनमें से एक रेलवे है। यह देश के आय का सबसे बड़े साधनों में से एक है। प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक रेलवे स्टेशन को जहां साफ—सुथरा करा दिया है, तो वहीं पैसेंजर की सुविधाओं का भी ख्याल रखने में किसी तरह की चूक नहीं हो रही है।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखना है, जिसके लिए बिल्कुल सुरक्षित ‘पिंक जोन’ का मॉडल राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में नजर आने लगा है। इस पिंक जोन में केवल महिलाओं को ही दाखिल होने का अधिकार रहेगा। इससे उन्हें बैठने के लिए जहां सहज तरीके से स्थान मिल जाएगा, तो वहीं उनके सामानों की सुरक्षा भी हो पाएगी।
राजनांदगांव स्टेशन में तैयार इस पिंक जोन को एक तरह से ‘सेफ बबल’ का भी नाम दिया जा सकता है। जिसमें 20 महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि इस तरह से प्लटेफार्म 2 और 3 दोनों में पिंक जोन का निर्माण कराया गया है।