भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ ने पैर पसारना शुरु कर दिया है। इस वक्त देश के पांच राज्यों में ही ‘ओमिक्रान’ के 33 मरीजों की पुष्टि हुई है, लेकिन इसके प्रसार से इंकार नहीं किया जा रहा है। इसके पीछे वजह, विदेशों से भारत लौटे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने जांच से बचने के लिए गलत नाम और पते का इस्तेमाल किया है। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है, जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र में ‘ओमिक्रान’ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 17 हो चुकी है। इसमें एक 3 साल की मासूम भी शामिल है, जिसे उपचार के लिए दाखिल किया गया है। वहीं राजस्थान में 9, दिल्ली में 2, गुजरात और कर्नाटक में 3—3 मामले सामने आ चुके हैं।
दो दिन के लिए धारा 144
मुंबई में ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते खतरे को देखते हुए शनिवार और रविवार को पूरे शहर में 144 लगा दी गई है। इस दौरान बड़ी सभाओं, रैलियों और विरोध मार्चों पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा जारी आदेश शनिवार से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
वैक्सीन की दोनों डोज ली
महाराष्ट्र में मिले 7 नए रोगियों में से 4 ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं। एक मरीज को कोरोना वायरस के टीके की एक डोज लग चुकी है, जबकि एक मरीज को टीका नहीं लगा है। नए रोगियों में से 4 को किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, जबकि अन्य 3 में केवल हल्के लक्षण नजर आए हैं।