रायपुर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छःग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आइटा चैंपियनशिप सीरीज अंडर 18 गर्ल्स और बॉयज का आयोजन 10 से 12 दिसंबर को छत्तीसगढ़ क्लब और यूनियन क्लब में किया जा रहा है। जिसके स्पॉन्सर छत्तीसगढ़ हर्बल छग राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ है।
इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और टूर्नामेंट रेफरी रुपेंद्र सिंह चौहान है। साथ ही छग क्लब में टूर्नामेंट इंचार्ज लुकेश नेताम और यूनियन क्लब में संजना टांक होंगी। 12 दिसंबर को छग क्लब में प्रातः9 बजे और यूनियन क्लब में प्रातः 10 बजे से क्वार्टर फायनल एवं सेमिफायनल खेले जाएंगे।
आज खेले गए टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ के गर्ल्स प्री क्वार्टर फायनल के परिणाम इस प्रकार है:
संस्कृति तायल ने आर्याना को 8-1 से,
सुहानी पाठक ने माहरीन कौर सैनी को 8-1से,
ईशा शर्मा ने अनामया दुबे को 8-6से,
अर्शप्रीत कौर हंस ने श्रेया शडिजा को 8-3,से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बॉयज प्री क्वार्टर फायनल के परिणाम इस प्रकार है:
छग के सत्यकाम मिश्र ने बड़ा उलटफेर करते हुए यूपी के प्रथम वरीय सुब्रोकान्ति गांगुली को 8-6 से हराया,
वहीँ ओड़िसा के आदित्य महपत्रा ने ख़िरमन तांडी को 8-7(2) से,
दर्शित जैन ने दक्ष जोतवानी को 8-5,इमोन भट्ट ने विहार शरण भाटिया को 8-0,
अथर्व राज बालानी ने अंश अग्रवाल को 8-0 से,
जसवेद शर्मा ने आदि ब्राह्मे को 8-4 से ,
रोहिन प्रेमचंदानी ने मौलिन बाडमेरा को 8-5 से ,
मंनकिरत सिंह ने आरव मेरिल को 8-4 से, हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।