रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बीती रात कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच चुके हैं। देररात जयपुर रवानगी से पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के माध्यम से उस बात को हर घर तक पहुंचाने की कोशिश की है, जिसके ताल्लुकात देश के हर परिवार से है। सीएम बघेल उसी बात को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए रवाना हुए हैं और रैली में शामिल होने के बाद आज छत्तीसगढ़ भी लौट आएंगे।
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में सरकार अपनी तीन साल पूरी करने वाली है, लेकिन घरेलू द्वंद राजस्थान में सरकार गठन के पहले दिन से ही लगातार जारी है। वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया लगातार सरकार की कमजोरी पर हमला करने में कोताही भी नहीं कर रही हैं।
RAIPUR NEWS : शादी कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा, क्रेन टूटने से नीचे गिरे दूल्हा-दुल्हन, देखें VIDEO
इस बीच आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में महंगाई के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीती रात जयपुर के लिए रवाना हुए थे। रवानगी से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि केवल एक प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरा देश इन दिनों जिस दर्द से गुजर रहा है, उसके खिलाफ ही देश में कांग्रेस ने मोर्चा खोला है।