रायपुर। शीतकालीन सत्र काे लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सत्र काे लेकर विपक्ष जाे करार जवाब देने की रणनीति ताे बनी ही है, लेकिन इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभी से इस बात का बड़ा संकेत दे दिया है कि उनके नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकाें से कहा, आप सबकाे जीत दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है। मैं सभी के लिए बस्तर से लेकर सरगुजा तक उनते क्षेत्र में गांवाें तक दाैरा करूंगा और हर हाल में सबकाे जीत दिलाऊंगा। मुख्यमंत्री के इस कथन को लेकर राज्य के 70कांग्रेस विधायकों में खुशी है।
बघेल के इस बयान के सियासी मायने साफ है। माना जा रहा है कि राज्य का अगला विधानसभा चुनाव बघेल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यही नहीं अभी जो कांग्रेस के विधायक हैं अगले चुनाव में भी वे ही प्रत्याशी बनाए जाएंगे।
राज्य में ढाई साल में मुख्यमंत्री बदलने की कहानी का पटाक्षेप भी इस बयान में नजर आ रहा है। यही नहीं पार्टी की सियासत में जो कांग्रेस विधायक किसी भी वजह से बघेल के खेमे से किसी भी वजह से दूर थे उनकी निकटता मुख्यमंत्री के साथ बनेगी।
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि वे सभी क्षेत्रों में जाएंगे। इसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि अगले विधानसभा चुनाव के पहले बघेल पूरे राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दाैरा करेंगे और अभी साथ देने वाले विधायकों के साथ उनकी निकटता अगले विधानसभा चुनाव तक बनी रहेगी।