रायपुर। राज्य के 15 नगरीय निकायों में आमचुनाव में मतदान की जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनितिक दल कई तरह के मामलों को उठाकर निर्वाचन का दरवाजा खटखटा रहे हैं। इसी क्रम में बीरगांव चुनाव में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा भाजपा अजय चंद्राकर ने किया था । जिसके बाद से उस फर्जीवाड़े की चर्चा पूरे बीरगांव में होने लगी अब उसी फर्जीवाड़े के विरोध में अजय चंद्राकर भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ सहित राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि एक ही मकान क्रमांक में 300 के लगभग मतदाता का स्पष्ट फर्जीवाड़ा संज्ञान में आया था।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर , पूर्व मंत्री राजेश मूणत , पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , देवजी भाई पटेल , ओपी चौधरी , विजय शर्मा ,प्रफुल्ल विश्वकर्मा , अशोक पाण्डेय , वंदना राठौड सिन्हा ,युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहु, हेमंत सेवलानी , अमित मैशरी शाह ,तुषार चोपड़ा ,वासु शर्मा एवं अन्य भाजपा नेताओं का दल उपस्थित था ।