रायगढ़। raigarh छत्तीसगढ़ में गांजे ganja की तस्करी जारी है। तस्कर टमाटर के खाली कैरेट के बीच गांजे की तस्करी कर रहा था सारंगढ़ पुलिस sarangarh police ने एक पिकअप में टमाटर के खाली कैरेट में छिपाकर ले जा रहे 48 किलोग्राम गांजा को जब्त किया है। टीआई ने इस पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ओडिशा odissa से गांजा लेकर आ रहा था और पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा जा रहा था।
ALSO READ : यदि आप भी यूज़ करते है Gmail, तो हो जाये सावधान, Omicron नाम पर ऐसे चुराया जा रहा है पैसा, बचने के लिए तत्काल करें ये काम
सूत्रों की माने तो वह पहले भी कई बार इसी रास्ते से गांजा ले जा चुका था। रविवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाम करीब 4 बजे पुलिस टीम द्वारा लातनाला और खनिज चेकपोस्ट के बीच नाकेबंदी कर उड़ीसा से पिकअप वाहन में लाये जा रहे गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा गया है। वाहन का चालक बड़ी चालाकी से खाली कैरेट के नीचे दो बोरियों में 48 किलो गांजा छिपाकर रखा था। जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रूपए को जब्त किया।
ALSO READ : यदि आप भी यूज़ करते है Gmail, तो हो जाये सावधान, Omicron नाम पर ऐसे चुराया जा रहा है पैसा, बचने के लिए तत्काल करें ये काम
आरोपी वाहन चालक से पूछताछ में अपना नाम रतन विभार पिता रात्रा विभार (34 वर्ष) निवासी खाऊपाली थाना भेडेंन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) का होना बताया तथा गांजा ओडिसा के बरगढ़ से जांजगीर लेकर जाना बताया है। आरोपी से अवैध गांजा एवं वाहन की जप्ती कर आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।