ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ के मेकर्स ने अपने खिलाफ दायर केस को बेबुनियाद बताया है। फिल्म के मेकर्स कबीर खान, kabir khan दीपिका पादुकोण, deepika padukon साजिद नाडियावाला sajid nadiyalawala और कंपनी विब्री मीडिया के खिलाफ फ्यूचर रिसोर्सेज FZE नाम की कंपनी ने एक लीगल केस दायर किया है। इस केस में फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने मेकर्स पर फाइनेंशियल फ्रॉड करने का आरोप लगाया था।
फिल्म ’83’ के मेकर्स ने इस केस को बेबुनियाद बताया है और कहा है उनका इससे कोई लेना-देना नहीं हैं। इस पूरे मामले में विब्री मीडिया के मालिक विष्णु इंदुरी के प्रवक्ता ने कहा है कि स्पोर्ट्स ड्रामा 83′ के मेकर्स ने फ्यूचर रिसोर्सेज FZE की ओर से गई शिकायत झूठी और बेबुनियाद बताया है और कहा है कि यह एक सोची समझी साजिश है। फ्यूचर रिसोर्सेज FZE, जो विब्री मीडिया के शेयर्स का एक छोटा सा हिस्सेदार है, ऐसे में विब्री मीडिया के प्रमोटर्स के बीच आंतरिक विवाद चल रहा है, जिन से जुड़े मामले कई दूसरे कोर्ट में पेंडिंग पड़े हैं।
also read : LIFESTYLE NEWS : क्या आप भी परेशान है पेट की बढ़ती चर्बी से, तो अपनाये ये तरीके
प्रवक्ता ने आगे कहा है कि फ्यूचर रिसोर्सेज FZE की शिकायत के बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने फिल्म ’83’ में किसी तरह की दखलअंदाजी करने से रोक लगाई है। फिल्म की रिलीज से ठीक पहले की गई यह शिकायत, शिकायतकर्ता की ओर से रची गई एक सोची समझी साजिश और पब्लिसिटी का एक तरीका है। जिसकी विब्री मीडिया ने अदालत की अवमानना की है। जिसकी वजह से विब्री मीडिया प्राइवेट लिमिटेड शिकायतकर्ता के खिलाफ कानूनी एक्शन ले सकता है।