जशपुर। महिला टीचर की बेटी को मानसिक रूप से परेशान करने वाले आरक्षक सुभाष साय पैंकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने यह कार्यवाही की हैं। तपकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने आरक्षक के विरुद्ध तपकरा थाने में शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जशपुर एसपी ने तत्काल आरक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका की बेटी की फोटो खिंच कर मानसिक रूप से परेशान किया गया था।
शिक्षिका ने तपकरा थाने में भी शिकायत की थी जिसके बाद शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने यह कार्यवाही की हैं। जशपुर के तपकरा थाना क्षेत्र में महिला शिक्षिका रहती हैं। तपकरा थाने में अपनी शिकायत देते हुए बताया कि जब मेरी बेटी छत पर चढ़ती हैं। बाजू वाली छत से आरक्षक सुभाष साय पैकरा मेरी बेटी की फ़ोटो खिंचता था। मेरी बेटी ने इस बात की जानकारी मुझे दी।
जिस पर आरक्षक ने खुद को पुलिस में होने की धौस दिखाई और कहा कि जहां शिकायत करनी हैं कर लो। इसके बाद आरक्षक सुभाष की हिम्मत और बढ़ गयी और वह शिक्षिका की बेटी को फोन भी करने लगा। आज शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आरक्षक क्रमांक 538 सुभाष साय पैकरा को निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा है कि आरक्षक क्रमांक 538 सुभाष साय पैंकरा, रक्षित केन्द्र जशपुर के विरूद्ध गंभीर शिकायत होने से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र जशपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।