कलेक्टर एसपी एवं पालिका अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में आज जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में आयोजित शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर निलेश क्षीर साग़र ने कहा कि खेल के साथ साथ छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति को पुनः स्थापित करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित हो रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, लोकगीत को पुनः स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।
पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन ने प्रतिभागी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि युवा प्रतिभागी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के दौरान खेल भावना का भी उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ में राज गीत का गायन किया गया।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस जे॰आर॰ ठाकुर युवाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया वही उन्होंने ने ये भी बतलाया की वे वालीबाल के खिलाड़ी भी रहे है उन्हें वालीबाल खेलना बेहद पसंद है श्री ठाकुर ने युवाओं को कला, संस्कृति व खेलकूद गतिविधियों को उचित अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने ऐसे आयोजन सहायक सिद्ध होंगे।
जिला पंचायत संदीप अग्रवालजे॰आर॰ चौरीशीया एवं एल्डरमैंन हरमेश चावड़ा ने प्रतिभागी युवाओं को खेल भावना से अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
खेल अधिकारी दिनु पटेल ने बताया कि जिले के 400 प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर दिया गया है। प्रतिभागियों के आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। आभार प्रदर्शन जिला खेल नोडल अधिकारी संजीव साहू और कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने किया
महोत्सव का शुभारंभ कलेक्टर एसपी और पालिका अध्यक्ष ने वालीबाल सर्विस करते हुए किया खेल की शूरवात वालीबाल एवं खोखों जैसे खेल से हुई शुरूवात वही आदिवासी परिधान, लोकगीत और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे.. कलेक्टर निलेशक्षीर सागर पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन ज़िला पंचायत संदीप अग्रवाल अपर कलेक्टर जे॰आर॰ चोरासिया एल्डर मैंन हरमेश चावड़ा खेल अधिकारी दिनु पटेल नोडल अधिकारी संजीव साहू पी॰टी॰आई॰ सूरज महाडिक गिरीश शर्मा नितिन बाखारिया छगन पचबिए दानवीर साहू लोकेश धुर्व दिलीप वर्मा बुधलाल नेगी श्रधा साहू पुष्पा साहू द्वारका नाग देवेंद्र पांडे हरीशचंद्र निषाद यशवंत बघेल सुंदर ठाकुर गिरवर सिंह होरी लाल साहू भूपेन्द्र ठाकुर