रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार 17 दिसंबर को अपने तीन साल पूरे करने जा रही है। इससे पहले आज राजधानी में ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर ने आज दौड़ लगाई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज की यह दौड़ गौरवशाली छत्तीसगढ़ के लिए है। सीएम बघेल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में उनकी सरकार ने सफलतापूर्वक तीन साल पूरा कर लिया है। आज पूरा छत्तीसगढ़ सरकार पर भरोसा कर रहा है। इन तीन सालों में सरकार ने अपने किए वायदों को अंजाम तक पहुंचाया है। सीएम बघेल ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर सरकार पर प्रदेश की जनता ने भरोसा जताया, ऐतिहासिक जीत दिलाई, उसे पूरा करने में उनकी सरकार सफल साबित हुई है।
इस मौके पर सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि इन तीन सालों में भूपेश सरकार ने नया छत्तीसगढ़ मॉडल देश और दुनिया के सामने रखा है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की अलख जगाई है। सीजीओए महासचिव होरा ने इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘तीन साल विकास खेलों के साथ’ यह नारा मुख्यमंत्री ने दिया है। होरा ने कहा कि जब प्रदेश का मुखिया दौड़ता है, तो प्रदेश और प्रदेश के लोग अपने आप ही दौड़ने लगते हैं।
होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लिए जो काम कर रहे हैं, उससे देश और विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन हो रहा है। इस अवसर पर एटीसी दिपांशु काबरा, कलेक्टर सौरभ कुमार, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और आयुक्त खेल एवं युवा कल्याण श्वेता सिन्हा के आयोजन को लेकर भी होरा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।