रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय पं. रविवि द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर ने किया। जिसकी अध्यक्षता पं. रविवि के कुलपति केसरीलाल वर्मा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य ओलम्पिक संघ के महासचिव और छग राज्य टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण शामिल हुए।
टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर सीजीओए महासचिव व राज्य टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बकायदा टेनिस खेला और मौजूद प्रतिभागियों का हौसला भी बढ़ाया। महासचिव होरा ने कहा कि प्रदेश में इस तरह का वृहद आयोजन होना गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने इस बात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हौसलों को उड़ान उनकी वजह से ही मिल रही है।
सीएम की खेलों में गहरी रूचि
होरा ने कहा कि इंटरनेशनल पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम का आना अपने आप में बड़े गौरव का विषय है। सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि यह सब केवल और केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खेलों के प्रति रूचि लेने की वजह से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सीएम की खेलों में गहरी रूचि है, इसलिए प्रदेश में बड़े आयोजनों को स्थान मिल पा रहा है।
टूर्नामेंट को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा 14 से 17 दिसंबर तक वीआईपी में पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्विश्वविद्यालय महिला और पुरुष टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस मैच में 13 पुरूष और 12 महिलाओं की टीम हिस्सा ले रही है। मणिपुर, गुवाहाटी, भुनेश्वर विश्वविद्यालय के साथ रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बॉयज टीम में – पंडित हरिशंकर आदर्श और शास नवीन कन्या समेत अन्य महाविद्यालय भाग ले रहे है। वहीं गुरुकुल महिला, रावतपुर शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय समेत अन्य टीमें भाग ले रही हैं।