ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। जर्मन लग्जरी कार निर्माता, बीएमडब्ल्यू ने बताया कि उसने अपनी नई लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX) को लॉन्च के दिन पूरी तरह से बेच दिया है। इलेक्ट्रिक कार को भारत में 13 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और भारत में इसकी कीमत लगभग 1.16 करोड़ (एक्स-शोरूम) है।
बीएमडब्ल्यू ने कहा, “इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) लॉन्च के दिन ही पूरी तरह से बिक चुका है।” बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सिडीज ईक्यूसी, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन को टक्कर देगी।
BMW iX xDrive 40 326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क देती है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि xDrive 40 6.1sec में 0-100kph की स्पीड पर पहुंचती है और इसकी टॉप-स्पीड 200kph है। xDrive 40 में हर एक्सल पर एक मोटर के साथ एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप मिलता है, जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव देता है।