रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने निर्णय लिया था कि कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपनी माता-पिता अथवा दोनों को खो दिया है, उनकी शिक्षा का संपूर्ण भार शासन वहन करेगा। इस सराहनीय संकल्प के लिए फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल सोसायटीज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शुक्ला द्वारा राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया था, लेकिन खेद का विषय यह है कि आज तक इस संबंध में कोई अधिकृत आदेश जारी नहीं हो पाया है। इस संबंध में फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल सोसायटीज ने स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम को स्मरण दिलाते हुए पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा है कि विदित हो कि इस संबंध में कोई आदेश / निर्देश शासन द्वारा अब तक जारी नहीं किया गया है, जिससे पीडि़त बच्चे असमंंजस की स्थिति में हैं।आज तक इन बच्चों के खाता में ना तो राशि हस्तांतरित हुआ, ना ही स्कूल के खाते में हस्तांतरित हुआ है, जिससे बच्चों के शिक्षा में शाला के संचालन करने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
विनम्र निवेदन है कि स्कूल शिक्षा विभाग इस संदर्भ में स्पष्ट एवं विस्तृत आदेश तुरंत जारी करे ताकि अनिश्चय दूर हो सके और कोरोना में अपने माता- -पिता से वंचित बच्चे अपनी शिक्षा निर्वाध रूप से पूर्ण कर सके।