ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन को लेकर हड़कंप मची है। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आज बुधवार को हैदराबाद से 3 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीँ मंगलवार को देशभर में ओमिक्रोन के 12 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में मिले आठ में से एक भी मरीज ने हाल फिलहाल किसी दूसरे देश की यात्रा नहीं की है।
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59610 केस सामने आए. यह 9 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. वहीं, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 150 से ज्यादा मौतें हुईं। यहां कोरोना से संक्रमित हर रोज करीब 811 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं। अभी ब्रिटेन के अस्पतालों में 7,400 मरीज भर्ती हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 28 ओमिक्रॉन के मरीज
पूरे देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां कुल 28 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमिती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर राजस्थान है, यहां अब तक 17, कर्नाटक में 3, और हैदराबाद से 3, गुजरात में 4, केरल में 1 और आंध्रप्रदेश में 1, दिल्ली में 6, तेलंगाना में 3 और चंडीगढ़ में 1 केस सामने आया है. खास बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
ब्रिटेन से नोएडा लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित, ओमिक्रॉन की होगी जांच
ब्रिटेन से हाल ही में गौतमबुद्ध नगर आने वाले पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इसकी पुष्टि गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने की है। सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, जिससे ओमिक्रॉन संक्रमण की जांच की जा सके।
अबतक 77 देशों में मिले हैं ओमिक्रोन के मरीज
WHO ने कहा है कि अब तक 77 देशों में ओमिक्रोन अपनी दस्तक दे चुका है. आयोग के महानिदेशक टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कहा कि 77 देशों ने अबतक ओमिक्रोन के मामलों की सूचना दी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन के इससे भी अधिक देशों में इसके मामले हैं. अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन जितनी तेजी से फैल रहा है, उस तेजी से अभी तक कोई स्ट्रैन नहीं फैला है।