रायपुर। छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त पुलिस अफसर ने जीवनभर की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए नेशनल बैंक के लॉकर को सबसे सुरक्षित स्थान मानकर उसमें खुद के साथ पत्नी के सारे जेवरात को रख दिया था। बैंक के भीतर रखे लॉकर के अंदर अज्ञात ने सेंधमारी कर सारे जेवरात को पार कर दिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक सोने के जेवरात की मात्रा करीब 1 किलो थी, जिसका बाजार मूल्य करीब 50 लाख है।
सालभर पहले रखी थी
मामले की शिकायत आजाद नगर थाना में की गई है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड एएसपी और उनकी पत्नी का संयुक्त खाता 2005 से विवेकानंद आश्रम स्थित सेंट्रल बैंक में है। साल 2019 में उन्होंने एक बैंक लॉकर किराए पर लिया और साल 2020 में घर के सारे सोने के जेवरात को उसी लॉकर में रख दिया। सेंट्रल बैंक के लॉकर को उन्होंने सुरक्षित मानकर यह कदम उठाया था।
लॉकर खाली मिला
दो दिन पहले 13 दिसंबर को रिटायर्ड एएसपी की पत्नी और उनका बेटा लॉकर से जेवरात निकालने के लिए बैंक पहुंचे। उन्होंने जब लॉकर खोला, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि उनका लॉकर खाली पड़ा हुआ था, जबकि लॉकर का लॉक भी नहीं टूटा था।
पुलिस ने इस गंभीर मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और गंभीरता से इस बड़े चोरी के मामले में जांच शुरु कर दी है। बैंक लॉकर से इस तरह लाखों की सेंधमारी का यह अपने आप में पहला मामला है, जो पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है।