ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। यशराज फिल्म्स और टी सीरीज जैसी हिंदी सिनेमा की दिग्गज कंपनियों की मेगा स्टार फिल्में इस साल रिलीज अपनी फिल्मों के लिए रोजाना करोड़, दो करोड़ रुपये की गिनती कर रही हैं। उधर, विदेशी कंपनी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई तो सिर्फ एडवांस बुकिंग में कर ली है। फिल्म की इस धमाकेदार एडवांस बुकिंग ने हिंदी सिनेमा के उन दिग्गजों को भी अपने फैसलों पर फिर से पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है, जिनके एक इशारे पर फिल्मों के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिल जाती है। हिंदी फिल्म निर्माताओं को अब यह समझ आने लगा है कि हिंदी सिनेमा को भी अब दिनोंदिन भव्य, विशाल और अकल्पनीय होना ही पड़ेगा। सितारों के नाम पर बिकने वाली फिल्मों का दौर हिंदी सिनेमा में भी जाने वाला है और अब दुनिया के दूसरे देशों की तरह यहां भी कथ्य और कल्पना का ही महत्व होगा।
रिलीज होने से पहले ही की करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई
फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ की एडवांस बुकिंग ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को चौंका दिया है। वे बताते हैं कि यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में अब तक करीब 18 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म को लेकर मारामारी ऐसी है कि फिल्म के गुरुवार के सारे टिकट करीब-करीब बिक चुके हैं और शनिवार और रविवार के शो भी तेजी से भर रहे हैं। फिल्म की टिकटें कुछ सिनेमाघरों में हजार से दो हजार रुपये तक की बिक रही हैं और पचास फीसदी क्षमता वाले इलाकों में तो फिल्म के शो सुबह पांच बजे से शुरू हो रहे हैं। मुंबई व दिल्ली-एनसीआर के कई सिनेमाघरों में फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ सुबह छह बजे रिलीज हो रही है।
किसी फिल्म को लेकर ऐसा क्रेज हाल के दिनों में भारत में कम ही देखने को मिला है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में अब तक अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ही 20 करोड़ रुपये से ऊपर की ओपनिंग ले पाई है। इस दौरान यशराज फिल्म्स की ‘बंटी और बबली2’ और टी सीरीज की फिल्मों ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल ठीक नहीं रहा है। टी सीरीज की एक और फिल्म ‘अतरंगी रे’ इसी चक्कर में सिनेमाघरों में रिलीज ही नहीं हो रही है। निर्माताओं ने इसे सीधे ओटीटी को बेच दिया है।
फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ की दुनिया भर में ओपनिंग बंपर खुली है। फिल्म गणितज्ञों का मानना है कि यह फिल्म इस साल रिलीज हुई फिल्मों में ‘वेनम लेट देयर बी कार्नेज’ की पहले वीकएंड की 90 मिलियन डॉलर की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी। फिल्म के पहले वीकएंड में ही करीब 150 मिलियन डॉलर की कमाई का अनुमान है। यह आंकड़ा कोरोना संक्रमण काल से पहले अभिनेता टॉम हॉलैंड की स्पाइडरमैन की पिछली दोनों फिल्मों से भी बड़ा होगा। इससे पहले 2017 में रिलीज फिल्म ‘स्पाइडरमैन: होमकमिंग’ ने पहले वीकएंड में 117 मिलियन डॉलर और 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइडरमैन: फॉर फ्रॉम होम’ ने पहले वीकएंड में 92 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
भारत में भी फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ कमाई का नया रिकॉर्ड पहले वीकएंड में ही बनाती दिख रही है। साल 2017 में रिलीज फिल्म ‘स्पाइडरमैन: होमकमिंग’ का भारत में कुल कारोबार सिर्फ 59.96 करोड़ रुपये रहा था। इसके दो साल बाद आई फिल्म ‘स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम’ ने भारत में कुल 86.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी। देश में किसी हॉलीवुड फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की रही है, जिसने साल 2019 में देश में 373.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म की ओपनिंग भारत में 53.10 करोड़ रुपये की रही थी। यह फिल्म 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ को इतनी स्क्रीन मिलने की उम्मीद कम दिख रही है।