भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है। ओला के सीईओ ने कल इस बात की जानकारी दी थी कि ‘गड्डी निकल चुकी है’। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 और ओला एस1 प्रो की डिलीवरी आज यानी 15 दिसंबर से शुरू कर दी है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या है खास और कितनी है कीमत।
सीईओ ने किया वीडियो जारी :
ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया, शेयर वीडियो में महिलाएं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पैक करते नजर आ रही हैं। वहीं एक ओर तीन महिलाएं डिलीवरी ड्रक को गाइड करते भी नजर आ रही हैं। आपको बता दें, कंपनी का कहना है कि ओला प्लांट में बनने वाली सभी ओला एस 1, ओला एस 2 प्रो स्कूटर्स को महिलाओं ने बनाया है, यहां तक सारे स्टाफ मेंम्बर्स भी महिलाएं ही है।
ओल एस1 और ओला एस1 प्रो की कीमत :
कीमत की बात करें तो, दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अलग-अलग दामों में बेचा जा रहा है। ओला एस1 की कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं इसके ओला एस1 प्रो वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। नोट- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है।
ओला एस1 और ओला एस1 प्रो की खासियत
ओला एस1- इस इलेक्ट्रिक कार को बेहतरी कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसे ग्राहक 5 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसमें दो राइडिंग मोड्स नार्मल और स्पोर्ट मोड के साथ 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 120 किलोमीटर तक की रेंज देती है।