मुंबई। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ की दस्तक के बाद अब दहशत भी लगातार बढ़ रही है। देश के 11 राज्यों में कोरोना के इस नए और खतरनाक वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ ने अपनी पहुंच बना ली है। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 32, राजस्थान में 17 तो दिल्ली में 4 नए प्रकरणों के साथ संख्या 10 पहुंच गई है। इस तरह से देश में ‘ओमिक्रान’ की चपेट में आए मरीजों की संख्या 77 पहुंच गई है।
वर्तमान हालात और पुराने अनुभवों के आधार पर महाराष्ट्र सरकार ने आने वाले क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए बड़ा फैसला ले लिया है। इस फैसले के मुताबिक मुंबई में आज से 31 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
पुलिस ने यह भी कहा कि किसी आयोजन स्थल पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों को किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रमों के आयोजकों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य होगा।
‘ओमिक्रान’ को लेकर बार—बार कहा जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट ना केवल बच्चों के लिए बल्कि दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। डब्लूएचओ ने स्पष्ट चेताया है कि बरती गई लापरवाही मौत को निमंत्रण देने जैसा है, लिहाजा खुद की सतर्कता ही सबसे बेहतर उपाय है।