नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ने अब रफ्तार पकड़ने की शुरुआत कर दी है। कर्नाटक से शुरु हुआ ‘ओमिक्रान’ का सफर देश के 11 राज्यों में कदम रख चुका है। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति में महाराष्ट्र है जहां कुल संक्रमितों की संख्या 37 हो चुकी है, तो दूसरे नंबर पर 17 मरीजों के साथ राजस्थान और 10 मरीजों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है।
तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में भी ‘ओमिक्रान’ के मरीजों का मिलना दहशत पैदा करने लगा है। वजह, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के संपर्क वाले राज्य छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड हैं, जहां से मध्यप्रदेश, उत्तप्रदेश तक ‘ओमिक्रान’ को बढ़ने में वक्त नहीं लगेगा।
डब्लूएचओ प्रमुख ने इस वैरिएंट को लेकर चेताया है कि जहां पर वैक्सीनेशन के दोनों डोज पूरे नहीं हुए हैं, उन जगहों पर ‘ओमिक्रान’ का तेजी से फैलाव होना तय है। लिहाजा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्यथा बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘ओमिक्रान’ का सफर दक्षिण अफ्रीका से शुरु हुआ था, जो इस वक्त दुनिया के 53 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस वैरिएंट का विस्तार कितनी तेजी से हो रहा है, इस बात से समझ में आता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि भारत में बहुत हद तक संभव है कि जनवरी तक इसका विस्तार देखने में आ सकता है, लिहाजा अभी से सुरक्षा के उपायों को अपनाने में ही भलाई है।