ऑटो डेस्क। ईंधन की कीमतों में इजाफा होने के बाद लोगों का बजट खराब हो गया है और वह इसके विकल्प की तलाश कर रहे हैं। इसी क्रम में ईंधन की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए रिसर्च एंड डेवल्पमेंट इनोवेशन करने वाली कंपनी सेंटियंट लैब्स ने भारत में बनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस लॉन्च की है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी को सीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद)-एनसीएल (राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला) और सीएसआईआर-सीईसीआरआई (केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान) के सहयोग से इस हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नलॉजी को विकसित किया गया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, ”सेंटियंट लैब्स ने भारत में बनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस पेश की है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी को सीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद)-एनसीएल (राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला) और सीएसआईआर-सीईसीआरआई (केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान) के सहयोग से इस हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नलॉजी को विकसित किया गया है। सेंटिएंट लैब्स, एक आरएंडडी इनोवेशन लैबोरेटरी, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा इनक्यूबेट की गई तकनीकों पर आधारित है, जिसे अन्य प्रमुख कम्पोनेंट – जैसे प्लांट, पावरट्रेन और बैटरी पैक से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया है।”