नई दिल्ली। देश में गुरुवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के 14 नए मामले सामने आए। कर्नाटक में पांच तो तेलंगाना और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार-चार नए मामले सामने आए जबकि गुजरात के मेहसाणा जिले की वीजापुर तहसील के एक गांव में एक 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओमिक्रोन से संक्रमित पाई गई। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरुवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।
Four more persons test positive for #Omicron in Hyderabad, taking total number of the variant cases to 7 in Telangana, as per the health department
— ANI (@ANI) December 16, 2021
कोरोना का यह नया वैरिएंट महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरुवार को ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में महामारी की स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण शामिल हुए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की। अभी एक दिन पहले ही बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के अधिकारियों को सभी आक्सीजन संयंत्रों की जांच परख के लिए निर्देश जारी किए थे।